rajasthan/husband-complaint-against-wife-to-bhilwara-police<br /><br />भीलवाड़ा। राजस्थान के भीलवाड़ा के उप नगरपुर में रहने वाले एक अधिवक्ता ने अपनी पत्नी पर 5 लाख रुपए की चोरी का आरोप लगाया है। इस मामले में अधिवक्ता ने भीलवाड़ा पुलिस अधिक्षक हरेन्द्र महावर के समक्ष उपस्थित होकर कार्रवाई की मांग की है।<br /><br />अधिवक्ता मंजूर मोहम्मद नीलगर ने आरोप लगाया कि उसने कुछ दिन पहले अपनी पत्नी रोनक बानू को 5 लाख रुपए घर में रखने के लिए दिए थे। जब उसे रुपयों की आवश्यकता हुई तो उसने पत्नी से पांच लाख रुपए मांगे तब जवाब मिला कि रुपए गुम गए।<br /><br />