Surprise Me!

चीन में वेटर और गार्ड की नौकरी दिलाने के नाम पर आगरा में नेपाली युवकों से धोखाधड़ी

2019-11-08 1 Dailymotion

fraud case with neplai boys in agra<br />आगरा। विदेश में नौकरी लगाने के नाम पर लगभग एक दर्जन नेपाली युवकों ने एक युवक पर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है। नेपाली युवकों ने उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। बता दें कि नेपाल के कुछ युवक, जिन्होंने करीब 2 महीने पहले फेसबुक पर एक इश्तिहार देखा था। इश्तेहार में एक युवक विदेश में नौकरी दिलाने की बात कर रहा था तो उन्होंने उस युवक से बात की। आरोपी युवक सुधीर सिंह ने उन युवकों को पूरी प्रक्रिया बता दी। <br />

Buy Now on CodeCanyon