Surprise Me!

जेठ और ससुर को रिहा कराने पर अड़ी बहू, कहा- बिना लिए ससुराल नहीं जाऊंगी

2019-11-08 2 Dailymotion

newly married couple reached at ssp office meerut<br /><br /><br />मेरठ। शुक्रवार को एसएसपी कार्यालय पहुंचे प्रेमी युगल ने खुद को बालिग बताते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई। वहीं युवती ने हवालात में डाले गए अपने जेठ और ससुर को रिहा किए बिना ससुराल जाने से इनकार कर दिया, जिसके बाद एसपी देहात ने थाना पुलिस को युगल की सुरक्षा के निर्देश दिए हैं। मामला मवाना थाने के मौहल्ला कल्याण सिंह का है। यहां रहने वाली शिवानी शुक्रवार को अपने पति हरीश के साथ एसएसपी कार्यालय पहुंची। <br />

Buy Now on CodeCanyon