Surprise Me!

Gear Up:एस प्रेसो ने सेल्स में बनाया रिकॉर्ड

2019-11-09 1 Dailymotion

मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड की हाल ही में लॉन्च मिनी एसयूवी एस प्रेसो ने भारतीय बाजार में सालों से कारोबार कर रही दो गाड़ियों क्विड व टियागो को बिक्री के मामले में पीछे छोड़ दिया है। अपने लॉन्चिंग के महज एक महीने के बाद इस गाड़ी ने 10 हजार से ज्यादा एस प्रेसो की बिक्री की है। आपको ये भी बता दें कि इस कार ने देश की टॉप टेन कारों में 8वां स्‍थान किया हासिल है। देखें ये वीडियो और जानें पूरी कहानी।

Buy Now on CodeCanyon