Surprise Me!

हमारा फोकस यंग जेनरेशन के ट्रेंड और क्वालिटी को मैच करना है- अनुपम बंसल

2019-11-09 2 Dailymotion

लिबर्टी शूज लिमिटेड फुटवेयर के बिजनेस में 1954 में उतरा था जिसके बाद से ही लगातार अपनी बेहतर क्वालिटी से ग्राहकों का दिल जीतता आ रहा है। इस ब्रांड के बारे में ज्यादा जानने के लिए हमने बात की लिबर्टी शूज लिमिटेड के डायरेक्टर ब्रांड एंड सेल्सअनुपम बंसल से। अपनी इस खास बातचीत के दौरान अनुपम बंसल ने बताया कि कैसे उनका ब्रांड टेक्निकल और कॉस्मेटिक डिजाइन्स की मदद से ग्राहकों को फुटवेयर्स कि एक बेहतर रेंज देता है। इसके साथ ही कैसे उनके अनुभवी व आधुनिक डिजाइनर्स मिल कर लगातार ग्राहकों की पसंद व ट्रेंड के हिसाब से काम करते रहते हैं। देखिये ये पूरा इंटरव्यू।

Buy Now on CodeCanyon