<p>गुरदासपुर, पंजाब। पीएम मोदी ने किया करतारपुर कॉरिडोर का उद्घाटन। पहली बार मोदी ने इमरान खान नियाजी कहकर बुलाया।1971 में पूर्वी पाकिस्तान में पाक सेना, भारतीय फौज से हार गई। पाक सेना ने हार मानते हुए सरेंडर कर दिया था। पाक जनरल नियाजी ने खुद कागज पर हस्ताक्षर किए थे। इसके बाद पूरा पाकिस्तान नियाजी को हार का जिम्मेदार मानता है। ये ही जनरल नियाजी इमरान खान का रिश्तेदार है। कई बार नियाजी कहने पर इमरान खान चिढ़ जाते हैं।</p>