pakistani citizen arrested by ajmer police for investment fraud<br /><br />अजमेर। अलवर गेट थाना पुलिस ने व्यापार में निवेश करने का झांसा देकर ठगी करने वाले पाकिस्तानी सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है। अजमेर के अलवर गेट थानाधिकारी मुकेश चौधरी ने बताया कि 27 अगस्त को नाका मदार निवासी अंकुर दत्ता ने 1 लाख 35 हजार रुपए की ठगी करने की रिपोर्ट दी थी। इस पर मामला दर्ज कर जांच की गई। जांच में सामने आया कि दिल्ली के तिलक नगर निवासी राजेश उर्फ हकला के खाते में ठगी गई रकम में से 60 हजार रूपए डाले गए हैं।