bouncers-in-doctors-security-at-sms-hospital-jaipur<br /><br />जयपुर। सवाई मानसिंह अस्पताल (एसएमएस) राजस्थान के सबसे बड़े अस्पतालों में से एक है। यहां इन दिनों डॉक्टरों की सुरक्षा में बाउंसर खड़े नजर आते हैं। वजह यह है कि एसएमएस मेडिकल कॉलेज से जुड़े अस्पतालों में डॉक्टरों के साथ आए दिन हो रही मारपीट के मामलों में सुरक्षा गार्डों की कमी की बात सामने आती है।<br /><br />ऐसे में एसएमएस अस्पताल की इमरजेन्सी व ट्रोमा सेन्टर में चार-चार काली ड्रेस में निजी बाउंसर तैनात किए हैं। हालांकि रिटायर सैनिकों की जगह बाउंसर्स को लेकर सवाल भी उठने लगे हैं। अस्पताल में 30 लाख रुपए की लागत से अलार्मिंग सिस्टम अगले डेढ़ माह में लग जाएगा। किसी तरह की घटना होने पर अलार्म बजेगा। इसमें आठ तरह के पैनिक बटन होंगे, जिससे घटना होने पर कंट्रोल रूम में मैसेज तुरन्त पहुंच जाएगा।<br /><br />