Man fells down with bike during stunt at fair, now his condition is very critical<br /><br /><br />अल्मोड़ा। 'मौत के कुएं' में हैरत अंगेज करतब दिखाते समय एक स्टंटमैन हादसे का शिकार हो गया। घायल स्टंटमैन मकरूब को आनन-फानन में बेस अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है। इस हादसे का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में स्टंटमैन मकरूब स्टेंट करता हुआ दिखाई दे रहा है। वहीं, पुलिस अब इस मामले में कार्रवाई की बात कर रही है। <br />