sikar-brother-shakir-and-rehan-got-chance-in-dance-plus-season<br /><br />सीकर। राजस्थान के सीकर जिले के फतेहपुर निवासी शाकिर को डांस का बचपन से शौक था। खुद ही डांस के स्टेप सीखे। पिता की तबीयत खराब होने के कारण परिवार की जिम्मेदारी भी उसके कंधों पर आई तो वह सीकर में पिता की दुकान पर टायर पंचर बनाने का काम करने लगा, लेकिन अपने डांस के ख्वाब को मरने नहीं दिया।<br /><br />शाकिर के ख्वाबों को पंख लगे हैं। शाकिर और इसके चचेरे भाई रेहान का रियलटी शो डांस प्लस 2019 में चयन हुआ है। दोनों भाई स्टार प्लस के रियलटी शो डांस प्लस सीजन 5 के टॉप 30 में जगह बनाने में कामयाब हुए हैं। अब रविवार को फैसला होगा कि ये टॉप 16 में पहुचेंगे या नहीं।<br /><br />