Surprise Me!

अफसरों से बोले इमरान-ये मुल्क नहीं चल पाएगा

2019-11-14 1,035 Dailymotion

<p>इस्लामाबाद, पाकिस्तान। पाकिस्तान की जीडीपी अब सांसे गिन रही हैं। देश में टैक्स कलेक्शन पूरी तरह से फेल हो चुका है। इमरान खान ने इनकम टैक्स अफसरों के साथ मीटिंग ली। इस मीटिंग में पाक पीएम काफी हताश नजर आए। इमरान बोले- 'अगर ऐसे ही चला तो मुल्क बर्बाद हो जाएगा'। उन्होंने कहा-लोग चैरिटी तो करते हैं लेकिन टैक्स नहीं देना चाहते।</p>

Buy Now on CodeCanyon