uttar-pradesh-minister-swati-singh-audio-goes-viral-threatened-police-officer-over-ansal-case<br /><br />लखनऊ। यूपी सरकार में मंत्री स्वाति सिंह का एक ऑडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो कथित तौर पर लखनऊ के कैंट की सीओ को धमका रही है। ऑडियो में सुना जा सकता है कि स्वाति सिंह सीओ कैंट डॉ. बीनू सिंह से कह रही है कि अगर काम करना है तो एक दिन बैठ लीजिए यहां आकर। यह ऑडियो कब का है और इसे किसने जारी किया यह स्पष्ट नहीं हो सका है। ऑडियो वायरल होने के बाद से कांग्रेस पार्टी यूपी सरकार पर हमलावर हो गई है। आपको बता दें कि अंसल एपीआई के खिलाफ धोखाधड़ी और ठगी के सैकड़ों केस दर्ज हैं। अंसल ग्रुप के वाइस चेयरमैन प्रणव अंसल को 29 सितंबर को दिल्ली एयरपोर्ट से हिरासत में लिया गया था। वह लंदन जा रहे थे।<br /><br />