delhi vikaspuri police caught three people in loots case<br /><br /><br />नई दिल्लीः नई दिल्ली के विकासपुरी थाने की पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है, जो बाइक के जरिये लूट व छिनैती की वारदात को अंजाम देते थे। वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के विकासपुरी थाने की पुलिस टीम ने दो ऐसे दोस्तों को गिरफ्तार किया है, जो अपनी हेरोइन की लत को पूरा करने के लिए मोबाइल लूट की वारदात करते थे। बाइक भी वो इस्तेमाल करते थे जो उनमें से एक की मां ने गिफ्ट में दिया था। <br />