Surprise Me!

बूंदी उत्सव में दिखा अनोखा नजारा

2019-11-16 2,190 Dailymotion

<p>जयपुर. बूंदी गढ़ परिसर 5 दिनी बूंदी उत्सव की शुरुआत जारी है। इस दौरान यहां एक अनोखा नजारा देखने के लिए मिला। यहां बंदर बने कलाकार जब बाइक पर गुजरे तो लोग हैरान रह गए, यहां तक कि पुलिस भी। उनकी ड्रेस और मेकअप इतना वास्तविक था कि लोगों को यह पहचानने में वक्त लगा कि ये असली बंदर हैं या नकली। शनिवार को उत्सव की शुरुआत योग के साथ हुई। जिसके बाद कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।</p>

Buy Now on CodeCanyon