rampur-up-woman-sold-her-nine-month-old-son-for-live-with-bf<br /><br />रामपुर। उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में एक महिला ने मां की ममता को शर्मसार कर डाला। प्रेमी के साथ रहने की ख्वाहिश में इस महिला ने अपने माह के बेटे को पौने दो लाख में बेच डाला। पुलिस ने आरोपी महिला, उसके प्रेमी और बच्चा खरीदने वालों को गिरफ्तार किया है।<br /><br />एएसपी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि रामपुर जिले के शाहबाद पुलिस थाने में 26 सितम्बर को एक जने ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि बहन चमन फिरोज उम्र 26 वर्ष व उसके नौ माह के बेटे को विपिन पुत्र ओमप्रकाश निवासी सैफनी थाना शाहबाद तथा दो महिला व दो पुरुष बंधक बनाकर अपहरण करके ले गए। उप निरीक्षक राजेश बैंसला के अनुसार मामला र्द कर जांच शुरू की। 15 नवम्बर को नामजद आरोपी विपिन को शाहबाद बिलारी रोड से गिरफ्तार किया गया। पुलिस पूछताछ में उसने चमन फिरोज से उसके नाजायज संबंध हो गए थे, लेकिन उसका नौ माह बेटा उनके संबंधों में बाधा बन रहा था। इसलिए योजना बनाकर 26 सितंबर को वे अमर सिंह यादव निवासी ग्राम खरसौल थाना शाहबाद, रामपुर के सहयोग से बस में बैठकर बदायूं चले गए थे। वहां पर उनकी मुलाकात संध्या नाम की एक महिला से हुई, जो अमर सिंह यादव की परिचित थी।<br /><br />