Surprise Me!

JNU विद्यार्थियों का फीस बढ़ोतरी के खिलाफ संसद मार्च

2019-11-18 18 Dailymotion

दिल्ली के जवाहर नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में हॉस्टल की फीस बढ़ाने को लेकर छात्रों का हंगामा जारी। <br />विद्यार्थियों ने विरोधस्वरूप संसद की ओर कूच किया। पुलिस ने बैरिकेड्‍स लगाकर रोका। बैरिकेड्स तोड़ने की कोशिश। <br />इस आंदोलन में लेफ्ट और राइट विंग के छात्र एकजुट होकर कर रहे हैं प्रदर्शन। <br />सरकार ने यूजीसी के पूर्व चेयरमैन प्रो. वीएस चौहान की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय कमेटी बनाई है। <br />समिति के अन्य सदस्यों में अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एसआईसीटीई) के अध्यक्ष प्रोफेसर अनिल सहस्रबुद्धे और यूजीसी के सचिव प्रोफेसर रजनीश जैन हैं। <br />समिति सभी पक्षों से बातचीत कर जेएनयू के विवाद का समाधान सुझाएगी। <br />छात्र हॉस्टल की बढ़ी हुई फीस को वापस लेने की मांग को लेकर पिछले कई दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं। <br />छात्रों के विरोध के बाद फीस बढ़ोतरी को आंशिक रूप से वापस लेने का निर्णय भी किया गया था, जिसे छात्रों ने ठुकरा दिया। <br /> <br />कितनी बढ़ी फीस : <br />सिंगल रूम का किराया 10 रुपए से बढ़ाकर सीधे 300 रुपए कर दिया है, वहीं डबल रूम का किराया 20 रुपए से बढ़ाकर 600 रुपए कर दिया गया है। <br />सिक्योरिटी फीस डबल से ज्यादा कर दी गई है। यह फीस पहले 5500 रुपए ली जाती है, अब बढ़ाकर इसे 12000 रुपए कर दिया गया है। <br />सेनिटेशन और मेंटनेंस के नाम पर पहले कुछ नहीं लिया जाता था, लेकिन अब प्रति विद्यार्थी 1700 रुपए कर दिया गया है।

Buy Now on CodeCanyon