Surprise Me!

JNU Protest: सस्ती शिक्षा खैरात नहीं, हक है

2019-11-18 312 Dailymotion

दिल्ली की Jawaharlal Nehru University(JNU) के छात्रों का हॉस्टल फीस बढ़ोतरी और अन्य मांगों को लेकर प्रदर्शन जारी है. हजारों छात्र संसद तक मार्च निकालने के लिए सड़कों पर उतरे हैं. स्डेंट्स लगातार इस बात के लिए स्ट्रगल कर रहे हैं कि शिक्षा उनकी पहुंच से दूर न हो जाए. चिंता है कि लगभग साढ़े दस हजार रुपए पर कैपिटा इनकम वाले देश में शिक्षा लग्जरी न बन जाए.लिहाजा मांग है कि इस पर सरकारी सब्सिडी कायम रहे. #JNUProtest #JNUFeeHike #JNUSansadMarch

Buy Now on CodeCanyon