Surprise Me!

इलाहाबाद-फैजाबाद के बाद आगरा का नाम बदलने की तैयारी, आंबेडकर यूनिवर्सिटी को सौंपी गई जिम्मेदारी

2019-11-19 275 Dailymotion

yogi-govt-is-planning-to-change-the-name-of-agra-district-to-agravan<br /><br />आगरा। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ताजनगरी आगरा नाम बदलने की तैयारी में है। शासन की ओर से इसकी जिम्मेदारी आंबेडकर यूनिवर्सिटी को सौंपी गई है। बताया जा रहा है कि आगरा का नाम बदलकर अग्रवन रखा जाएगा।<br /><br />आंबेडकर यूनिवर्सिटी के इतिहास विभाग से किसी ऐतिहासिक नाम भेजने का सुझाव मांगा गया है। साथ ही इस संबंध में इतिहास विभाग से साक्ष्य भी मांगे गए हैं। इतिहासकारों के मुताबिक, आगरा का नाम अग्रवन हुआ करता था। शासन अब ये साक्ष्य तलाशने की कोशिश कर रहा है कि अग्रवन का नाम आगरा किन परिस्थितियों में किया गया।<br /><br />

Buy Now on CodeCanyon