Surprise Me!

प्रभारी मंत्री ने नाले में उतरकर की सफाई

2019-11-20 242 Dailymotion

<p>शिवपुरी. जिले के प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर मंगलवार को सुबह नपा के अमले के साथ शहर भ्रमण पर निकले। पुरानी शिवपुरी इलाके में उन्हें नाला चोक दिखा तो सफाई करने के लिए मंत्री खुद नाले में उतर गए। गंदगी में उन्होंने बिना बूट पहने नपा का एक सफाईकर्मी देखा तो नाराज होकर सीएमओ केके पटेरिया से बोले- यह इतनी गंदगी में इस नाले की सफाई कैसे करें, जब इनके बास बूट ही नही हैं। </p>

Buy Now on CodeCanyon