Lucknow-police-arrested-serial-killer-sohrab-from-a-hote<br /><br />लखनऊ। पेशी पर आया कुख्यात गैंगस्टर व सीरियल किलर सोहराब को लखनऊ पुलिस ने ऐशबाग के एक होटल से गिरफ्तार किया है। सोहराब होटल में अपनी पत्नी और बहन के साथ था। बता दें कि सोहराब को तिहाड़ जेल से दिल्ली पुलिस के एक सब इंस्पेक्टर समेत 6 पुलिसकर्मी पेशी के लिए कानपुर लेकर लेकर आए थे। इसके बाद उसे लखनऊ ले जाया गया, जहां एक होटल में ठहराया गया था। होटल में सोहराब, अपनी पत्नी और बहन के साथ पार्टी कर रहा था। तभी लखनऊ पुलिस ने होटल पर छापा मारकर दिल्ली पुलिस के सब इंस्पेक्टर समेत छह पुलिसकर्मियों व होटल के मैनेजर को हिरासत में ले लिया है और सभी से पूछताछ की जा रही है।<br /><br />