Surprise Me!

स्कूली बच्चों को बचाने के चक्कर में सड़क के बीचों-बीच गैस सिलेंडर से भरा ट्रक पलटा, सीसीटीवी में कैद

2019-11-21 1 Dailymotion

saharanpur-truck-full-of-cylinders-overturned-cctv-footage<br /><br />सहारनपुर। बीते बुधवार को देहरादून हाईवे पर गैस सिलेंडर से भरा ट्रक पलट गया। हालांकि इस दौरान बड़ा हादसा होने से टल गया। क्योंकि ट्रक के पलटने के दौरान कोई भी गैस सिलेंडर फटा नहीं। हरियाणा के जिला जींद की तहसील सफीदो के गांव डिंडवाडा के रहने वाले चालकर बलिंदर शर्मा मंगलवार की रात को करनाल से ट्रक में सिलेंडर भरकर देहरादून के लिए चले थे।<br /><br />बुधवार की सुबह वह जैसे ही देहरादून हाईवे पर माहीपुरा स्थित प्रांकुर हॉस्पिटल के सामने पहुंचा तो अनियंत्रित होकर ट्रक डिवाईडर से टकराकर पलट गया। हादसे के बाद एलपीजी गैस से भरे सिलेंडर सड़क पर फैल गए। जबकि चालक को किसी तरह की कोई चोट नहीं पहुंची और गनीमत रहा कि कोई भी सिलेंडर फटा नहीं।<br /><br />

Buy Now on CodeCanyon