Surprise Me!

राष्ट्रपिता Mahatma gandhi के हत्यारे Godse को देशभक्त बताने वाली Pragya Thakur रक्षा मंत्रालय की कमेटी में शामिल

2019-11-21 169 Dailymotion

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे को चीख-चीखकर देशभक्त बताने वाली और मालेगांव बम ब्लास्ट की आरोपी प्रज्ञा, आजकल देश की संसद में बैठती हैं. प्रज्ञा ठाकुर भोपाल से बीजेपी की सांसद हैं और अब उन्हें एक और खास जिम्मेदारी थमा दी गई है...उन्हें रक्षा मंत्रालय की संसदीय सलाहकार समिति में शामिल किया गया है. राजनाथ सिंह इस कमेटी की अगुवाई कर रहे हैं और कमेटी में कुल 21 मेंबर्स का नाम है.<br />प्रज्ञा ठाकुर ने जब नाथुराम को देशभक्त बताया था, खूब हो-हल्ला मचा, बीजेपी की किरकिरी होने लगी तो पार्टी ने प्रज्ञा को कारण बताओ नोटिस थमा दिया था. बाद में प्रधानमंत्री मोदी ने खुद कहा था कि वो कभी प्रज्ञा ठाकुर को कभी मन से माफ नहीं कर पाएंगे. लेकिनअब बतौर सांसद उन्हें रक्षा मंत्रालय की संसदीय सलाहकार समिति में शामिल कर लिया गया.

Buy Now on CodeCanyon