Surprise Me!

अयोध्या: मुस्लिम परिवार ने पेश की अनोखी मिसाल, शादी के आमंत्रण कार्ड पर छपवाई भगवान हनुमान की तस्वीर

2019-11-22 566 Dailymotion

Muslim family printed photo of God on wedding card in Ayodhya<br /><br />अयोध्या। देश के सबसे चर्चित मामलों में से एक अयोध्या भूमि विवाद पर 9 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है। सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद भगवान राम की नगरी अयोध्या में एक मुस्लिम परिवार ने गंगा जमुनी तहजीब की अनूठी मिसाल पेश की है। अयोध्या जनपद के पूरा बाजार विकासखंड के चरेरा गांव के निवासी मोहम्मद मोबीन ने अपने बेटे मोहम्मद नसीर और बेटी अमीना बानो के निकाह के आमंत्रण कार्ड पर साल 2020 का कैलेंडर छपवाया है। जिस पर भगवान हनुमान की तस्वीर है। सिर्फ इतना ही नहीं कार्ड पर भगवान ब्रह्मा, विष्णु, नारद और शिव जी की भी तस्वीर छपवाई गई है।

Buy Now on CodeCanyon