Surprise Me!

राकांपा-कांग्रेस-शिवसेना के विधायकों की परेड

2019-11-25 1,206 Dailymotion

विजय तेंडुलकर के एक चर्चित नाटक का शीर्षक है- 'शांतता! कोर्ट चालू आहे' यानी शांत रहिए, अदालत की कार्यवाही जारी है। महाराष्ट्र में पिछले तीन दिन से जारी घटनाक्रम कुछ ऐसा है। देश की सर्वोच्च अदालत महाराष्ट्र में फ्लोर टेस्ट कराने की मांग पर मंगलवार सुबह 10:30 बजे अपना फैसला सुनाएगी। इससे पहले, रविवार-सोमवार दोनों दिन सुनवाई हुई। देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार के शनिवार अलसुबह गुपचुप शपथ ग्रहण के खिलाफ शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस मिलकर शनिवार रात तक सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई थी। उधर, संसद में भी इस मुद्दे पर खूब हंगामा होता रहा। इस बीच, महाराष्ट्र के राजनीतिक किरदारों का महानाटक जारी है। विधायक होटलों की अदला-बदली और परेड में मशगूल हैं। अभी ग्रैंड हयात होटल में शिवसेना-राकांपा और कांग्रेस के विधायकों की परेड चल रही है। शिवसेना नेता संजय राउत का दावा है कि परेड में सभी 162 विधायक मौजूद रहेंगे और राज्यपाल चाहें तो खुद आकर देख लें। यहां राकांपा अध्यक्ष शरद पवार सुप्रिया सुले के साथ पहुंचे।

Buy Now on CodeCanyon