Surprise Me!

धुएं का सहारा लेकर लॉकअप से फरार हुआ बंदी

2019-11-27 837 Dailymotion

<p>इटावा. यहां सदर कोतवाली में मच्छरों को भगाने के लिए फॉगिंग करवाना पुलिस को भारी पड़ गया। मंगलवार को फॉगिंग के दौरान परिसर में फैले धुएं का सहारा लेकर गैंगस्टर एक्ट का एक आरोपी  लॉकअप से भाग गया। जब धुआं कुछ कम हुआ तो खाली लॉकअप देखकर पुलिस के होश उड़ गए। मामले की जानकारी एसपी को हुई तो लापरवाही के आरोप में 4 सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया।  </p>

Buy Now on CodeCanyon