accused of gangster escaped from police custody in etawah<br /><br />इटावा। इटावा कोतवाली में पुलिस को मच्छरों को भागना भारी पड़ गया। फॉगिंग मशीन के धुएं का फायदा उठाकर गैंगस्टर में निरुद्ध अपराधी पुलिस हिरासत से फरार हो गया। हालांकि, पुलिस फॉगिंग मशीन के धुंए के कारण अपराधी के भागने की वजह को नकार रही है। एसएसपी ने ड्यूटी में तैनात 4 सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया है। रात भर दबिश देने के बाद पुलिस ने भागे अपराधी को सुबह धर दबोचा।