Surprise Me!

पेड़ के कार में घुसने का वायरल वीडियो का सच

2019-11-28 15,693 Dailymotion

सोशल मीडिया पर एक कार का अजीबोगरीब वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें कार के बीचों-बीच से एक झाड़ निकला हुआ नजर आ रहा है। यूजर्स पूछ रहे हैं कि कार झाड़ में घुसी है या झाड़ कार में घुसा है। फेसबुक यूजर ने शरद गुप्ता ने इसे शेयर करते हुए लिखा कि &#39;कार झाड़ में घुसी है, या झाड़ कार में घुसा है&#39;। यूट्यूब पर भी इस वीडियो को अपलोड करते हुए दावा किया गया है कि, यह फ्रांस का है।<br /> <br />- दैनिक भास्कर मोबाइल ऐप को पड़ताल में पता चला कि यह वीडियो वास्तविक नहीं, बल्कि आर्ट वर्क का कमाल है। कीवर्ड्स सर्च से पता चला कि यह आर्ट वर्क फ्रांस का ही है। ऑउस्ट फ्रांस की रिपोर्ट के मुताबिक, यह आर्टवर्क एक स्थानीय थियेटर ग्रुप रॉयल डे लक्स द्वारा किया गया। इसे पश्चिमी फ्रांस के नांतेस शहर के बाहरी इलाके में रखा गया है। इसे रॉयल डे लक्स द्वारा अपने ऑफिशियल पेज पर भी शेयर किया गया है।

Buy Now on CodeCanyon