Surprise Me!

नशे में सिपाही का हंगामा

2019-11-28 404 Dailymotion

शिवपुरी। शहर के सिद्धि विनायक अस्पताल में पुलिस लाइन के एक िसपाही ने शराब के नशे में हंगामा मचा दिया। रिसेप्शन पर बैठे अस्पतालकर्मी की गिरेबां पकड़कर चांटे मारना शुरू कर दिया। इसके बाद दूसरे मरीज के परिजन को पलंग से हटाकर खुद बैठ गया। फिर रायफल लोड करके कहने लगा कि गोली मार दूंगा। आरक्षक के इस बर्ताव की सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली पुलिस पकड़कर साथ ले आई। एसपी राजेशसिंह चंदेल ने िसपाही को निलंबित कर दिया है।

Buy Now on CodeCanyon