Surprise Me!

गाँधीजी के सत्याग्रह स्थल में चल रहा 'जहरीला' कारोबार, महंगे विदेशी ब्रांड की खेप पकड़ी, VIDEO

2019-11-30 356 Dailymotion

foreign alcohol brands seized at gandhiji satyagraha place in gujarat<br /><br />राजकोट। गुजरात में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सत्याग्रह स्थल को भी शराब कारोबारियों ने नहीं बख्शा। यहां नशे के कारोबार का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने महंगी से महंगी विदेशी शराब वाले ब्रांड्स की बोतलों की खेप पकड़ी है। पुलिस से जुड़े सूत्रों ने बताया कि मुखबिर सूचना पर पुलिस ने संदीप दक्षिणी के क्वार्टर में पुलिस ने रेड मारी थी। यह वही जगह है, जहां गांधीजी ने सत्याग्रह किया था। गांधीजी ने जिस स्कूल की स्थापना की थी। वहीं राष्ट्रीयशाला के क्वार्टर से करीब 5.18 लाख की शराब जब्त हुई है।<br />

Buy Now on CodeCanyon