Surprise Me!

सराफा में ध्वनि प्रदूषण की शिकायत पहुंची जनसुनवाई में

2019-12-03 12 Dailymotion

<p>इंदौर की सराफा चौपाटी भले ही खानपान के मामले में पुरे देश में अपनी अलग पहचान बना चुकी है लेकिन यही सराफा चौपाटी  क्षेत्रीय रहवासियों के लिए परेशानी का कारण बन गयी है। सराफा क्षेत्र में निवास करने वाला जोशी परिवार मंगलवार को कलेक्टर जनसुनवाई में पंहुचा और ध्वनि प्रदुषण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की गुहार लगाईं।दरअसल इंदौर के सराफा बाजार में दिन में तो सोना चांदी मिलता है लेकिन रात में यह बाजार खानपान की चौपाटी में तब्दील हो जाता है। इस चौपाटी ने अपनी पहचान पुरे देश के साथ ही विदेशों में भी बनाई है। यह चौपाटी अल सुबह तक गुलजार रहती है| पारंपरिक रूप से चलने वाली इस चौपाटी से क्षेत्रीय रहवासीयों को कभी कोई एतराज भी नहीं हुआ है, लेकिन पिछले कुछ समय से इस चौपाटी में कुछ ऐसी दुकाने लगने लगी है जो ना सिर्फ ध्वनि प्रदुषण फैला रही है बल्कि सराफा की सड़कों पर गन्दगी भी फैलाते है। इन दुकानों से अब क्षेत्रीय रहवासियों को परेशानी होने लगे है। मंगलवार को क्षेत्र के जोशी परिवार के सदस्य कलेक्टर कार्यालय की जनसुनवाई में पहुंचे और ध्वनि प्रदुषण के साथ गंदगी करने वाले दुकानों की शिकायत की। इस शिकायत को जिला प्रशासन के अधिकारियों ने गंभीरता से लिया है। अपर कलेक्टर कैलाश वानखेड़े के अनुसार इस शिकायत की जांच की जाएगी।यदि सराफा में कोई प्रदुषण फैला रहा है तो उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी |</p>

Buy Now on CodeCanyon