Surprise Me!

गाजियाबाद हत्या-आत्महत्या केस का पूरा सच, वीडियो कॉल पर दिखाई बच्चों की लाशें और...

2019-12-04 2 Dailymotion

ghaziabad-deaths-gulshan-showed-friend-dead-children-on-video-call-before-suicide<br /><br />गाजियाबाद। गाजियाबाद के इंदिरापुरम में हुई हत्या और आत्महत्या केस में नया खुलासा हुआ। दो बच्चों की हत्या के बाद पत्नी और मैनेजर के साथ अपार्टमेंट की आठवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या करने से पहले गुलशन अपने अपने दोस्त को मैसेज और फिर वीडियो कॉल किया था। दोस्त रमेश अरोड़ा ने कहा कि वह हैरान थे, क्योंकि इससे पहले शायद ही गुलशन ने कभी ऐसा मैसेज किया हो।<br /><br />70 वर्षीय रमेश अरोड़ा ने बताया, ''मंगलवार की रात करीब 3.30 बजे गुलशन का मैसेज आया 'जय माता दी', मुझे लगा कुछ गलत है क्योंकि वह आमतौर पर ऐसे मैसेज नहीं करता था। मैंने तुरंत उसे कॉल करना चाहा, लेकिन फोन नहीं उठा। हालांकि, वह सोशल मीडिया पर एक्टिव था। 3.38 पर गुलशन ने वीडियो कॉल किया और अपने दोनों बच्चों की ​डेड बॉडी दिखाई। उसने कहा कि वह सोमवार की रात सिक्योरिटी गार्ड को कंबल, खाना और मिठाई बांट चुका है।''<br /><br />

Buy Now on CodeCanyon