तमिलनाडु के मदुरै में इन दिनों चमेली के फ़ूलों की कीमत आसमान पर पहुंच गई है. कुछ दिनों पहले तक जहां जैस्मीन के फ़ूल 1500-1800 रुपए किलो बिक रहे थे. वहीं मंगलवार को इनकी कीमत अचानक 3 हजार रुपए से ऊपर पहुंच गई है. जिसकी वजह से ना तो खरीदार इनको खरीद रहे हैं. और ना ही बेचने वाले इनको कम दाम में बेच पा रहे हैं.<br />more news@ www.gonewsindia.com