Surprise Me!

शराब पीकर कपल ने तीसरी मंजिल से लगा दी छलांग, होश आने पर युवती बोली- मैं तो स्कूटी से गिरी

2019-12-05 1,524 Dailymotion

rajasthan-couple-jumps-from-third-floor-in-jhotwara-area<br /><br />जयपुर। राजस्थान के झोटवाड़ा में एक कपल ने संदिग्ध हालात में बिल्डिंग से छलांग लगा दी। शराब के नशे में धुत लड़का और लड़की तीसरी मंजिल से नीचे कूद गए। राहत की बात ये रही कि दोनों को पड़ोसियों ने वक्त रहते अस्पताल पहुंचाया। जिससे उनकी जान बच गई। होश आने पर दोनों ने कूदने से इनकार कर दिया और कहा कि वो तो स्कूटर से गिरे हैं।<br /><br />ये घटना बुधवार की है। झोटवाड़ा के एक अपार्टमेंट में अचानक 20-22 साल की उम्र के लड़का और लड़की बिल्डिंग के तीसरे फ्लोर से गिर गए। देखने वालों का कहना है कि दोनों ने बाकलनी से छलांग लगाई।<br /><br />

Buy Now on CodeCanyon