Surprise Me!

पुलिस कमिश्नर सज्जनार ने सुनाई एनकाउंटर की कहानी

2019-12-06 2,545 Dailymotion

हैदराबाद, तेलंगाना। पुलिस कमिश्नर वीसी सज्जनार ने सुनाई एनकाउंटर की कहानी। सज्जनार बोले-आरोपियों के खिलाफ साइंटिफिक इविडेंस कलेक्ट किए थे। "लेकिन पीड़ित के फोन, डाटा बैंक और वॉच को ढूंढना जरूरी था'। "इसलिए आरोपियों को शुक्रवार रीक्रिएशन के लिए सुबह लेकर आए थे'। "यहां इकट्ठे होने के बाद चारों ने पत्थर और नुकीली चीजों से हमला किया'। "उन्होंने पुलिस के हथियार छीनकर फायरिंग भी शुरू कर दी'। "बचाव में हमको भी फायरिंग करनी पड़ी'। चारों आरोपी मारे गए, दो पुलिसवाले भी जख्मी हुए'। "इन आरोपी पर तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में भी ऐसी वारदात का शक है'। सज्जनार ने मीडिया से अपील की कि पीड़ित परिवार की प्राइवेसी ख्याल रखें। 

Buy Now on CodeCanyon