The latest case of how people are worried about taking onions in cheap has been seen in Haldwani, Uttarakhand. A young man made a ruckus at the stall of Congress Seva Dal selling onions in Tikonia at cheap rates. On protesting, the young man cut off one finger of Nandan Singh Mehra, District General Secretary of Congress Seva Dal. Angry people beat up the accused and handed them over to the police. <br /> <br />देशभर में प्याज की कीमत को लेकर हाहाकार है। सस्ते में प्याज लेने के लिए लोग किस कदर परेशान है इसका ताजा मामला उत्तराखंड के हल्द्वानी में देखने को मिला है। हल्द्वानी में तिकोनिया में सस्ती दरों पर प्याज बेच रहे कांग्रेस सेवादल के स्टॉल पर एक युवक ने पहुंचकर बवाल करना शुरू कर दिया। जब उसे रोका गया तो उसने महिला पदाधिकारी से बदतमीजी की। हाथापाई होने पर उसने कांग्रेस सेवादल के जिला महामंत्री नंदन सिंह मेहरा की एक अंगुली चबा डाली। गुस्साए लोगों ने आरोपी को पीटकर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। शख्स मानसिक रूप से कमजोर बताया जा रहा है और उसका नाम मनीष बिष्ट है। <br /> <br /> #Uttarakhand #Congress #OnionPrice