delhi-fire-laborers-made-last-call-his-friend-after-seeing-death<br /><br />नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के अनाज मंडी स्थित एक फैक्ट्री में आग लगने से रविवार को 43 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे में कई लोग गंभीर रूप से घयल भी हुए हैं जिनका इलाज किया जा रहा है। देश भर से इस हादसे पर शोक व्यक्त किया गया, पीएम मोदी ने भी इस घटना पर अपने संवेदनाएं व्यक्त की। घटना स्थल का मंजर देखकर कई लोगों के रोंगटे खड़े हो गए, मरने वालों में बिहार का रहने वाला मुशर्रफ अली भी था जिसकी दर्दनाक कहानी का पता चला है।<br /><br />रविवार सुबह लगी भीषण आग ने फैक्ट्री में काम कर रहे मजदूरों के बच निकलने का मौका नहीं दिया। मौत सामने देख कई लोगों ने बचने की कोशिश की लेकिन इसमें भी उनकी जान चली गई, इन्हीं में बिहार का रहने वाला मुशर्रफ अली भी था जो फैक्ट्री में मजदूरी करके अपने परिवार का पेट पालता था। हदसे में जान गंवाने से पहले उसने अपने गांव फोन कर दोस्त से कहा कि, मैं मर रहा हूं, अब मेरे परिवार का तुम ही साहारा हो, उनका ख्याल रखना।<br /><br />