girl dead body missing from grave in pilibhit<br /><br />पीलीभीत। पीलीभीत में 15 वर्षीय लड़की का रहस्यमय ढंग से कब्र से शव गायब होने का मामला सामने आया है। लंबी बीमारी के चलते हुई मौत के बाद 3 दिन पहले शव दफनाया गया था परिजनों से मिली सूचना पर मौके पर पहुंची थाना पुलिस सहित स्कॉट टीम जांच में जुटी है।