BJP MLA said crime happening from God Ram and Krishna era<br /><br /><br />पलवल। देश में रेप और पीड़िता को जलाए जाने की दो घटनाओं को लेकर भारी आक्रोश है वहीं भाजपा के मंत्री और विधायक अपराध पर बेतुका बयानों की वजह से चर्चा बटोर रहे हैं। योगी सरकार के मंत्री रणवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा था कि 100 प्रतिशत क्राइम खत्म करने की गारंटी भगवान राम भी नहीं दे पाए। अब हरियाणा के होडल भाजपा विधायक ने कहा है कि क्राइम तो भगवान राम और कृष्ण के जमाने से हो रहा है।<br />