Surprise Me!

राजस्थान में उन्नाव जैसा खौफ, पीएमटी छात्रा मुख्यमंत्री से बोली- 'साहब मुझे बचा लो

2019-12-10 1 Dailymotion

jodhpur-girl-requested-to-cm-ashok-gehlot-for-save-her<br /><br />जोधपुर। हैदराबाद में पशु चिकित्सक की रेप के बाद हत्या और उन्नाव में गैंगरेप पीड़िता को जिंदा जला देने की घटना से देशभर में गुस्सा है। वहीं, उन्नाव जैसा खौफ राजस्थान में भी देखने को मिला है। यहां पर पीएमटी की एक छात्रा ने राजस्थान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से गुहार लगाई है कि 'मुख्यमंत्री जी मुझे बचा लो...दरिंदे मुझे जिंदा जला देंगे'<br /><br />राजस्थान पुलिस की कड़वी हकीकत बयां करता यह चौंका देने वाला मामला खुद सीएम के गृह क्षेत्र जोधपुर का है। ​रविवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जनसुनवाई करने पहुंचे थे। इस दौरान जोधपुर के भोपालगढ़ पुलिस थाना इलाके के एक युवती ने सीएम गहलोत को अपनी पीड़ा सुनाई। छात्रा ने बताया कि वह पीएमटी की तैयारी कर रही है। दो माह से उसे कुछ युवक परेशान कर रहे है। आरोपियों ने अपने व्हाट्सएप पर उसकी डीपी लगा रखी है। स्टेट्स में 'मेरी नहीं तो किसी और की भी नहीं होने दूंगा' जैसी बातें लिखते हैं।<br /><br />

Buy Now on CodeCanyon