Surprise Me!

हमीरपुरः घरवाले नहीं हुए राजी तो लड़की ने मंदिर में जाकर प्रेमी से रचा ली शादी

2019-12-12 13 Dailymotion

hamirpur-couple-did-marriage-in-ravidas-temple<br /><br />हमीरपुर। हमीरपुर जिले के सिकंदर पुरा मोहल्ला के रहने वाले प्रेमी जोड़े ने रविदास मंदिर में शादी रचाई। घरवालों के खिलाफ जाकर एक प्रेमी युगल बुधवार सुबह रविदास मंदिर जा पहुंचे, जहां एक दूसरे से गले में वरमाला डाल शादी रचाई। मंदिर में शादी करने के बाद प्रेमी युगल ने कोतवाली पहुंच सुरक्षा की मांग की है । रात कस्बे के सिकंदर पुरा मोहल्ला निवासी रामेश्वर पासवान का इसी मोहल्ले की युवती आरती से प्रेम प्रसंग चल रहा था ।<br /><br />दोनों एक दूसरे से शादी करना चाहते थे । लेकिन आरती के घर वालों को यह रिश्ता मंजूर नहीं था । आरती के घर वालों ने इस शादी से साफ इनकार कर दिया । पहले तो आरती का मनोबल टूटा तथा वह रामेश्वर से मिलने से कतराने लगी । लेकिन परिवार की बंदिशें इन प्रेमी युगल को ज्यादा दिनों तक मिलने से नहीं रोक पाए । बुधवार सुबह आरती अपने घर परिवार को छोड़ रामेश्वर के घर जा पहुंची । जहां से शादी का दृण निश्चय कर दोनों पड़ाव चौराहा स्थित रविदास धर्मशाला पहुंचे ।<br /><br />

Buy Now on CodeCanyon