Surprise Me!

सादे कपड़ों में तैनात महिला सिपाही पर फब्तियां कसने लगे शोहदे, बीच सड़क हुई पिटाई

2019-12-12 43 Dailymotion

eve teaser beaten by lady constable in azamgarh<br /><br />आजमगढ़। यूपी के आजमगढ़ में शोहदों पर नकेल कसने के लिए जिले की एक लेडी सिंघम ने अब कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है। न थाना, न पुलिस बीच सड़क पर बेटियों को बुरी नरज से देखने वालों पर कार्रवाई हो रही है। ताजा मामला शिब्ली नेशनल कालेज का है, जहां सादे कपड़े में तैनात महिला आरक्षियों को कुछ शोहदों ने अपना निशाना बना लिया। इसके बाद लेडी सिंघम ने बीच सड़क पर उनकी धुनाई शुरू कर दी। पुलिस ने आठ शोहदों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Buy Now on CodeCanyon