watch video: girl jumps at narmada canal for suicide, people save him<br /><br /><br />अहमदाबाद. गुजरात के छोटा उदेपुर में बोडेली स्थित नर्मदा कैनल में कूदकर एक लड़की ने जान देने की कोशिश की। उसे पानी में बहता देख कैनल के पास खड़े लोग बचाने दौड़ पड़े। लोगों ने उसे पानी से निकाला। उसे उठाकर कैनल से दूर ले गए। उसके बाद उससे पूछताछ की और उसके घरवालों को फोन कर बुलाया। सूचना मिलने पर पुलिस भी घटनास्थल पहुंची। पता चला कि, लड़की सीमलिया गांव की रहने वाली है। वह क्यों मरना चाहती थी, यह सामने नहीं आया। घटना के समय के वीडियो सामने आए हैं।<br />
