Surprise Me!

राजस्थान में बदला मौसम, नागौर—झुंझुनूं समेत कई जिलों में ओलावष्टि, देखें वायरल वीडियो

2019-12-12 9 Dailymotion

rajasthan weather update Rain and Hail in many districts<br /><br />जयपुर। राजस्थान में मौसम का मिजाज बदल गया है। गुरुवार सुबह से बीकानेर समेत कई जगहों पर घना कोहरा छाया रहा। घनघोर घटाएं भी छाईं और ओलावृष्टि के साथ ही तेज बारिश भी हुई है। इससे राजस्थान में सर्दी का असर बढ़ गया है।<br /><br />राजस्थान के नागौर और झुंझुनूं जिले में ओला की चादर बिछ जाने की खबरें सामने आई हैं। नागौर के डेह, अलाय, श्री बालाजी, गांठिलासर में गुरुवार शाम करीब साढ़े चार बजे भयंकर ओले गिरे। वहीं, झुंझुनूं जिले के बिसाऊ इलाके से ओलावृष्टि के समाचार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

Buy Now on CodeCanyon