mother-threw-her-child-twenty-five-km-away<br /><br />यमुनानगर। हरियाणा के यमुनानगर में मां की ममता को शर्मसार करनेवाला मामला सामने आया है। चार दिन के मासूम को उसकी मां फेंकने के लिए मां 25 किलोमीटर दूर चली आई। युवती के साथ उसका पति भी था। दोनों के प्रेम विवाह को चार महीने हुए ही हैं कि बच्चे का जन्म हो गया जिसके बाद पति ताना देने लगा कि बच्चा उसका नहीं है। पति का कहना है कि बच्चे का पिता उसका 15 साल का छोटा भाई है। बच्चे की मां ने भी इस बात को स्वीकार किया। बच्चा यमुनानगर के सिविल अस्पताल में पैदा हुआ और उसको फेंकने के लिए दंपति शहर से 25 किलोमीटर दूर सरस्वतीनगर पहुंच गए लेकिन अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो पाए।<br /><br />