wife-extreme-step-by-killing-daughter-after-husband-extreme-step<br /><br />नोएडा। उत्तर प्रदेश के नोएडा से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। यहां 12 घंटे के अंदर एक परिवार के सभी सदस्यों ने खुदकुशी कर ली। बता दें कि शुक्रवार को पति ने नई दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेशन पर मेट्रो ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। वहीं, पति की मौत से आहत से पत्नी ने अपनी पांच साल की मासूम बेटी के साथ शाम को फांसी के फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली।<br /><br />पुलिस के मुताबिक, भरत जे (33) गोल्डन टिप्स चाय कंपनी में जनरल मैनेजर पद पर कार्यरत थे। नोएडा सेक्टर-128 जेपी पवेलियन कोर्ट में अपनी पत्नी शिवरंजनी (31), बेटी जयश्रीता (5) और भाई कार्तिक के साथ यहां रहते थे। चैन्ने के रहने वाले भरत की बेटी जयश्रीता केजी में पढ़ती थी। इससे पहले वह नेपाल की राजधानी काठमांडू में बिग मार्ट में नौकरी करते थे और सितंबर में ही परिवार के साथ दिल्ली आए थे। उनका भाई दिल्ली साकेत में पायलट कोर्स में ऐडमिशन के लिए कोचिंग ले रहा है।<br /><br />