Surprise Me!

बागपत: बेटे के दोस्तों ने ही की थी महिला की हत्या, पढ़ें चौंकाने वाला खुलासा

2019-12-14 2 Dailymotion

police-disclosed-woman-killed case-in-baghpat-two-arrested<br /><br />बागपत। जिले की कोतवाली बड़ौत क्षेत्र मेंं एक सप्ताह पूर्व घर में घुसकर हुई महिला की हत्या का खुलासा कर दिया है। महिला की हत्या उसी के मृतक बेटे के दोस्तों ने इसलिए की थी, क्योंकि उन्हें शक था दोस्त की मां ने ही अवैध सबंधों के विरोध में उनके दोस्त की हत्या कराई है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जब एक अभी भी फरार है।<br /><br />दरअसल, वारदात बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के शताब्दीनगर में हुई थी। 5 दिसंबर को घर में घुसकर सुदेश नाम की महिला और उसके मौसेरे भाई संजीव को गोलियों से भून दिया था, जिसमें सुदेश की इलाज के दौरान दिल्ली में मौत हो गई थी, जबकि संजीव का अभी इलाज चल रहा है।शुक्रवार को बड़ौत कोतवाली पुलिस ने सुदेश की हत्या का खुलासा कर दिया। महिला सुदेश की हत्या उसके बेटे नीशू, जिसकी हत्या सुदेश की हत्या से 5 दिन पूर्व हुई थी, उसके दोस्त राजप्रताप, वीशू और लव ने की थी।<br /><br />

Buy Now on CodeCanyon