दिल्ली के jamia millia islamia university के छात्र दिल्ली पुलिस पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं. छात्रों और खुद यूनिवर्सिटी के प्रॉक्टर का कहना है कि दिल्ली पुलिस जबरदस्ती कैंपस के अंदर घुसी और छात्रों-स्टाफ को पीटा. कुछ छात्रों ने पुलिस पर गोलीबारी करने का भी आरोप लगाया है. अब डीसीपी साउथ-ईस्ट दिल्ली चिन्मय बिस्वाल ने कहा है कि प्रदर्शनकारियों को पीछे धकेलने के दौरान कोई गोलीबारी नहीं हुई है.<br /><br />#CAAProtest #JamiaMillia
