Surprise Me!

वो कौन सी 10 फ़िल्में हैं जिनकी वजह से 'Gully Boy' Oscar Race 2020 से बाहर हो गई? Ranveer Alia

2019-12-18 2 Dailymotion

#RangoliChandel #RanveerSingh #AliaBhatt #Gullyboy<br /><br />रणवीर सिंह और आलिआ भट्ट की फिल्म गली बॉय 92वें ऑस्कर अवॉर्ड्स की रेस से बाहर हो गई है। यह फिल्म बेस्ट फिल्म इन फॉरेन लैंग्वेज कैटेगरी में भेजी गई थी। जोया अख्तर के निर्देशन में बनी गली बॉय शॉर्ट लिस्ट की गई फिल्मों में अपनी जगह नहीं बना पाई। एकेडमी अवॉर्ड‌्स ने इस कैटेगरी के तहत शॉर्टलिस्ट की गई फिल्मों की ट्वीट कर घोषणा की है। भारत की ओर से फिल्म को बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म की कैटेगरी में ऑस्कर के लिए भेजा गया था. ये खबर सुनने के बाद फैंस काफी खुश थे. लेकिन अब फिल्म गली बॉय ऑस्कर की अंतरराष्ट्रीय फीचर फिल्म की केटेगरी से बाहर हो गई है..

Buy Now on CodeCanyon