Surprise Me!

घर में घुसकर मेडिकल स्टोर संचालक की निर्ममता से हत्या, सीसीटीवी में कैद हुए बदमाश

2019-12-19 3 Dailymotion

hapur-goons-did-murder-of-medical-store-man<br /><br />हापुड़। उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ में सिटी कोतवाली क्षेत्र के पॉश इलाके में बेखौफ बदमाशों ने घर में घुसकर लूटपाट के इरादे से मेडिकल स्टोर संचालक ताराचंद की गला दबाकर बड़ी बेहरहमी से हत्या कर दी। हत्या कर बेखौफ बदमाश फरार हो गए। वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई और जांच में जुट गई। वहीं स्थानीय लोगों ने छत से कूदकर भाग रहे तीन संदिग्धों को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया, जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है।<br /><br />वहीं मेडिकल संचालक डॉक्टर ताराचंद के घर मे घुसते हुए तीन बदमाशों का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिससे आशंका जताई जा रही है कि घर मे घुसे तीनों ने मेडिकल संचालक की हत्या की है । आपको बता दें कि मामला नगर कोतवाली क्षेत्र के VIP एरिये रेलवे रोड पर स्थित सूरज गंज का है, जहां जानकारी के अनुसार ताराचंद मानव सेवा संस्था के अध्यक्ष थे। एक मेडिकल स्टोर के संचालक भी थे।<br /><br />

Buy Now on CodeCanyon