Surprise Me!

क्षमा करना क्यों ज़रूरी है ? Why it is necessary to forgive? [Life With Yeshu Masih]

2019-12-21 6 Dailymotion

Visit Our Website: https://www.lifewithyeshumasih.in<br />Sorry For Mistake युहन्ना 8:11 [ युहन्ना 9:11Wrong ]<br /><br />Visit Our Website http://www.lifewithyeshumasih.ml/<br /><br />Follow us on Facebook https://www.facebook.com/lifewithyesh...<br /><br />Whatsapp 9888745667<br />Donate:<br />Paytm 9888745667 <br />Life With Yeshu Masih<br /><br />Sab Ko Meri Taraf Se Jai Masih Ki......<br /><br />Aaj Ka Vachan<br /><br />1 इसलिये यदि तुम मनुष्य के अपराध क्षमा करोगे, तो तुम्हारा स्वेर्गीय पिता भी तुम्हें क्षमा करेगा। और यदि तुम मनुष्यों के अपराध क्षमा न करोगे, तो तुम्हारा पिता भी तुम्हारे अपराध क्षमा न करेगा। मत्ती 6:14,15<br />2 इसी प्रकार यदि तुम में से हर एक अपने भाई को मन से क्षमा न करेगा, तो मेरा पिता जो स्वर्ग में है, तुम से भी वैसा ही करेगा॥ मत्ती 18:35<br />3 और जब कभी तुम खड़े हुए प्रार्थना करते हो, तो यदि तुम्हारे मन में किसी की ओर कुछ विरोध हो तो क्षमा करो, इसलिये कि तुम्हारा स्वोर्गीय पिता भी तुम्हारे अपराध क्षमा करे। मरकुस 11:25<br />4 दोष मत लगाओ तो तुम पर भी दोष नहीं लगाया जाएगा; दोषी न ठहराओ तो तुम भी दोषी नहीं ठहराए जाओगे; क्षमा करो तो तुम्हारी भी क्षमा की जाएगी। लूका 6:37<br />5 और एक दूसरे पर कृपाल, और करूणामय हो, और जैसे परमेश्वर ने मसीह में तुम्हारे अपराध क्षमा किए, वैसे ही तुम भी एक दूसरे के अपराध क्षमा करो। इफिसियों 4:32<br />6 और यदि किसी को किसी पर दोष देने को कोई कारण हो, तो एक दूसरे की सह लो, और एक दूसरे के अपराध क्षमा करो; जैसे प्रभु ने तुम्हारे अपराध क्षमा किए, वैसे ही तुम भी करो। कुलुस्सियों 3:13<br />7 ... यीशु ने कहा, मैं भी तुझ पर दंड की आज्ञा नहीं देता; जा, और फिर पाप न करना। युहन्ना 8:11<br />8 मैं वही हूं जो अपने नाम के निमित्त तेरे अपराधों को मिटा देता हूं और तेरे पापों को स्मरण न करूंगा। यशायाह 43:25<br />#lifewithyeshumasih

Buy Now on CodeCanyon